हिमाचल विधान सभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस, जानिये बड़े अपडेट

भारतीय निर्वाचन आयोग दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस कर रहा है। निर्वाचन आयोग इसमें गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव का ऐलान कर सकता है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 October 2022, 3:06 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय निर्वाचन आयोग दिल्ली में प्रेस कांफ्रेस कर रहा है। इसमें गुजरात और हिमाचल के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है। माना जा रहा है कि निर्वाचन आयोग पहले चरण में हिमाचल प्रदेश के लिये विधान सभा चुनाव की घोषणा कर सकता है। गुजरात के चुनाव की घोषणा दिवाली के बाद हो सकती है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल विधान सभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस, जानिये बड़े अपडेट

चुनाव आयोग ने कहा कि हिमाचल में एक चरण में ही चुनाव होंगे। 12 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि 8 दिसंबर को मतों की गिनती होगी। मतो की गिनती पूरी होने पर 8 दिसंबर को ही चुनाव नतीजे घोषित किये जाएंगे। चुनाव अधिसूचना 17 अक्टूबर को जारी की जायेगी। नामांकन की अंतिम तिथि 25 नवंबर होगी।

प्रेस कांफ्रेस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हम निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने के लिये प्रतिबद्ध है। 

राजीव कुमार ने कहा कि नामांकन तक नये वोटरों को जोड़ने का काम जारी रहेगा। चुनाव के दौरान दिव्यांग वोटरों को सभी तरह की सुविधाएं प्रदान की जायेगी।

यह भी पढ़ें: यूपी में राज्यसभा की 11 सीटों पर चुनाव के लिये नामांकन प्रक्रिया शुरू, ये सांसद होंगे रिटायर, जानिये बड़े अपडेट

चुनाव आयोग ने कहा कि 80 साल से ज्यादा उम्र के लोग, विकलांग या कोविड संक्रमित जो वोट देना चाहते हैं और वह लोग पोलिंग बूथ तक नहीं आ सकते हैं।  ऐसे मतदाताओं को आयोग घर जाकर मतदान करने की सुविधा देगा।

बता दें कि हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों के लिए 2017 में 9 नवंबर को वोटिंग हुई थी।

पिछले विधान सभा चुनाव में बीजेपी ने 68 में से 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जबकि, कांग्रेस ने 21 सीटें हासिल की थी। जीत हासि करने पर बीजेपी ने जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाया था।

Published : 
  • 14 October 2022, 3:06 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement

No related posts found.