National Icon: निर्वाचन आयोग इस अभिनेता को नियुक्त करेगा 'नेशनल आइकन', जानिये पूरा अपडेट
हिन्दी फिल्म ‘न्यूटन’ में नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में चुनाव कराने की जिम्मेदारी संभालने वाले एक अधिकारी की भूमिका के जरिये प्रशंसा बटोरने वाले अभिनेता राजकुमार राव को निर्वाचन आयोग (ईसी) 'नेशनल आइकन' नियुक्त करेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: हिन्दी फिल्म ‘न्यूटन’ में नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में चुनाव कराने की जिम्मेदारी संभालने वाले एक अधिकारी की भूमिका के जरिये प्रशंसा बटोरने वाले अभिनेता राजकुमार राव को निर्वाचन आयोग (ईसी) 'नेशनल आइकन' नियुक्त करेगा।
आयोग मतदाताओं को चुनाव में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते प्रमुख भारतीयों को नेशनल आइकन के रूप में नियुक्त करता है।
यह भी पढ़ें |
Chief Election Commissioner: राजीव कुमार ने मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यभार संभाला, जानिये उनके जुड़ी खास बातें
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार बृहस्पतिवार को राव को नेशनल आइकन के रूप में औपचारिक रूप से नियुक्त करेंगे।
राव ने इस फिल्म में एक ऐसे कर्तव्यनिष्ठ सरकारी कर्मी का किरदार निभाया है जो एक सुरक्षा अधिकारी के संशय और उदासीनता के बाद भी छत्तीसढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कटिबद्ध है । इस फिल्म में उनके अभिनय की काफी तारीफ की गयी है।
इस फिल्म ने हिंदी में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। यह फिल्म ऑस्कर नाम से भी लोकप्रिय अकादमी पुरस्कार के 90वें संस्करण में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी में भारत की प्रविष्टि भी थी।
इससे पहले, निर्वाचन आयोग ने पंकज त्रिपाठी, आमिर खान जैसे अभिनेताओं तथा सचिन तेंदुलकर, एम एस धोनी और एम सी मैरीकॉम जैसे खिलाड़ियों को मतदाताओं को मतदान के वास्ते प्रोत्साहित करने के लिए नेशनल आइकन नियुक्त किया है।