निर्वाचन आयोग के दल ने पश्चिम बंगाल का दौरा किया, लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की
भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के एक दल ने पश्चिम बंगाल का दौरा किया और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कोलकाता: भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के एक दल ने पश्चिम बंगाल का दौरा किया और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि आयोग के उप चुनाव आयुक्तों धर्मेंद्र शर्मा और नितेश कुमार व्यास ने पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) आरिज आफताब के साथ सोमवार को बैठक की और मतदाता सूची की विशेष सारांश समीक्षा पर चर्चा की। बैठक में जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस उपायुक्त और चुनाव अधिकारी भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें |
West Bengal: खड़गपुर में बिस्किट बनाने की फैक्टरी में लगी आग, जानिये पूरा अपडेट
उन्होंने कहा, ‘‘मतदाता सूची के संशोधन पर विशेष ध्यान दिया गया। आयोग के अधिकारियों ने पंचायत चुनाव और हाल में हुए धूपगुड़ी उपचुनाव की भी समीक्षा की।’’
यह भी पढ़ें |
प. बंगाल: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद ; दो किसानों ने आत्महत्या की