Uttarakhand: निर्वाचन आयोग ने बागेश्वर की जिलाधिकारी के खिलाफ दिए जांच के आदेश, जानिये क्या हैं मामला

भारतीय निर्वाचन आयोग ने भाकपा (माले) की उत्तराखंड इकाई द्वारा बागेश्वर की जिलाधिकारी अनुराधा पाल के विरूद्ध लगाए गए आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 September 2023, 7:07 PM IST
google-preferred

देहरादून: भारतीय निर्वाचन आयोग ने भाकपा (माले) की उत्तराखंड इकाई द्वारा बागेश्वर की जिलाधिकारी अनुराधा पाल के विरूद्ध लगाए गए आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पार्टी ने चुनाव आयोग को दी गई शिकायत में जिलाधिकारी पर एक सितंबर को बागेश्वर में संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने पर शर्तें थोपने का आरोप लगाया था।

उत्तराखंड में भाकपा (माले) के राज्य सचिव इंद्रेश मैखुरी ने बताया, ‘‘हमने बागेश्वर की जिलाधिकारी को एक पत्र लिखकर पार्टी द्वारा एक सितंबर को आयोजित किए जाने वाले संवाददाता सम्मेलन की सूचना दी थी। उसके लिए अपनी सहमति देने की बजाय उन्होंने हमसे पहले संवाददाता सम्मेलन करने के हमारे अधिकार पर ही सवाल उठाया क्योंकि हमने बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था। इसके बाद उन्होंने हम पर यह शर्त लगाई कि हमें संवाददाता सम्मेलन की सामग्री लिखित रूप से प्रशासन को देनी होगी।’’

उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम ने बुधवार को कुमांउ आयुक्त को बागेश्वर की जिलाधिकारी के खिलाफ शिकायत की जांच करने को कहा।

इसके बारे में पूछे जाने पर पाल ने कहा कि इस संबंध में जो भी निर्णय लिया गया वह चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित नियमों के अनुरूप था।

जिलाधिकारी ने कहा, ‘‘अगर कुछ शर्तें लगाई गयीं हैं तो वे चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार हैं और इसमें आयोग की अनुमति भी है।’’

बागेश्वर उपचुनाव पांच सितंबर को हुआ था जिसका नतीजा शुक्रवार को आना है।

Published : 
  • 7 September 2023, 7:07 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement