Raebareli Crime: रायबरेली में दबंगों ने दंपती के साथ क्या किया, बड़े दरबार में पहुंचा मामला

डीएन संवाददाता

रायबरेली में एक दंपती मंगलवार को अचानत SP ऑफिस जा पहुंचा। दंपती के साथ जो कुछ हुआ वो हैरान करने वाला है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शिकायत लेकर पहुंचे घायल दंपति
शिकायत लेकर पहुंचे घायल दंपति


रायबरेली: रायबरेली से दबंगों द्वारा मामूली बात पर एक दंपत्ति को बुरी तरह से पीटने का मामला सामने आया है। ये दंपति मंगलवार को अपनी शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा।  

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने दंपति की शिकायत सुनते हुए संबंधित थाना इंचार्ज को मामले में कार्रवाई की बात कही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, डीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रतापपुर मजरे टेकारी दादूं निवासी राजेश सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि 30 जनवरी की शाम को विपक्षी राजेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय बुद्ध लाल, निर्मला पत्नी राजेंद्र, निशा पुत्री राजेंद्र सिंह, अंकित पुत्र राजेंद्र सिंह ने मिलकर उन पर जानलेवा हमला किया। 

यह भी पढ़ें | रायबरेली जेल में अब फरमाइश गीत सुनाएंगे रेडियो जॉकी, जानें पूरा मामला

शिकायत के मुताबिक सभी आरोपी उनके ही गांव के पट्टीदार हैं। 

पीडित ने बताया कि उसकी पत्नी राजकुमारी भैंस को दूह रही थी। दूसरे पक्ष के बच्चे उस समय वहाँ खेल रहे थे, जिसके लिये उसने यहां मत खेलो की बात कहते हुए थोड़ी दूर जाकर खेलने को कहा। इसी बात को लेकर आरोपियो ने उनके ऊपर हमला कर दियाऔर घर में छप्पर पर आग लगा दी।

आरोप है कि शिकायत के बाद भी डीह थाने पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद आरोपियों ने रायबरेली पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।

यह भी पढ़ें | IGRS पोर्टल पर खराब परफॉर्मेंस को लेकर डीएम का बड़ा एक्शन, 12 अधिकारियों का रोका वेतन

इस मामले में डीह थाना इंचार्ज शिवाकांत पांडे ने बताया कि मारपीट के इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत है, जिसके तहत कार्रवाई की जा रही है।










संबंधित समाचार