Education Policy: लगभग सभी राज्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू कर रहे हैं

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को कहा कि लगभग सभी राज्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू कर रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 January 2024, 6:10 PM IST
google-preferred

हैदराबाद: केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को कहा कि लगभग सभी राज्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू कर रहे हैं।

प्रधान ने कहा कि ऐसे राज्य जो इच्छुक नहीं प्रतीत हो रहे थे वे भी नीति को लागू कर रहे हैं हालांकि वे भिन्न शब्दावलियों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

यह भी पढे़ं: हरिद्वार बनेगा देश का सबसे बड़ा शिक्षा का केंद्र

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एनईपी 2020 की वर्तमान स्थिति और इस नीति को लागू करने वाले राज्यों की संख्या के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मुझे खुशी है। भिन्न शब्दावली का इस्तेमाल करके उन्हें संतुष्ट हो लेने दीजिए। लेकिन पूरी जिम्मेदारी के साथ मैं यह कह सकता हूं कि लगभग सभी राज्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू कर रहे हैं, जो बेहद दार्शनिक और ऐतिहासिक दस्तावेज़ है।’’

प्रधान ने आईआईटी (IIT) हैदराबाद में एक कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में कहा,‘‘ आईआईटी हैदराबाद में ‘लिनवेन टिव 2024’ का उद्घाटन करके प्रसन्नता महसूस कर रहा हूं। खुशी है कि दूसरे संस्करण में हमने इस नवोन्मेष प्रदर्शन का दायरा बढ़ा दिया है और इसे आईआईटी से आगे ले गए हैं।’’

No related posts found.