लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ छापेमारी में ईडी के हाथ क्या लगा? पढ़िये ये खबर

डीएन ब्यूरो

लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ छापों में एक करोड़ रुपये की अघोषित नकदी और अपराध से प्राप्त 600 करोड़ रुपये की संपत्ति का पता चलने की बात सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लालू यादव के ठिकानों पर ईडी ने की छापेमारी
लालू यादव के ठिकानों पर ईडी ने की छापेमारी


नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को बताया कि भारतीय रेल के ‘नौकरियों के बदले जमीन’ घोटाले से जुड़े धन शोधन के मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद के परिवार के खिलाफ छापों में एक करोड़ रुपये की अघोषित नकदी जब्त की है और अपराध के माध्यम से प्राप्त 600 करोड़ रुपये की संपत्ति का पता चला है।

केन्द्रीय एजेंसी ने कहा कि लालू प्रसाद के परिवार और उनके सहयोगियों के लिए रियल एस्टेट और अन्य क्षेत्रों में किए गए निवेशों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

ईडी ने शुक्रवार को लालू प्रसाद के पुत्र व बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित परिसर सहित परिवार के सदस्यों के विभिन्न परिसरों पर छापा मारा।

दूसरी तरफ बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के शनिवार को कथित ‘नौकरी के बदले जमीन’ घोटाले के सिलसिले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के सामने पेश होने की संभावना नहीं है और उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए नयी तारीख की मांग की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यादव को पहले चार मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह सीबीआई अधिकारियों के समक्ष पेश नहीं हुए थे, जिसके बाद शनिवार के लिए एक नयी तारीख दी गयी।

अधिकारियों के अनुसार अब तेजस्वी ने निजी कारणों से नयी तारीख की मांग की है।

सीबीआई ने हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से क्रमश: दिल्ली और पटना में पूछताछ की थी।

यह मामला रेलवे में कथित तौर पर नौकरी पाने के लिए लालू प्रसाद के परिवार और उनके सहयोगियों को तोहफे में जमीन देने या सस्ती जमीन बेचने से संबंधित है।










संबंधित समाचार