UP Scholarship Scam: छात्रवृत्ति कोष का गबन करने वालों पर ED का बड़ा एक्शन, हाइजिया समूह के मुख्य प्रवर्तक सहित तीन गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाइजिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के मुख्य प्रवर्तक सहित तीन लोगों को 75 करोड़ रुपये के छात्रवृत्ति कोष का गबन करने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया।

सांकेतिक तस्वीर (फ़ाइल)
सांकेतिक तस्वीर (फ़ाइल)


नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाइजिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के मुख्य प्रवर्तक सहित तीन लोगों को 75 करोड़ रुपये के छात्रवृत्ति कोष का गबन करने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया।

आरोप है कि समूह ने उत्तर प्रदेश के कुछ संस्थानों के आर्थिक रूप से कमजोर, अल्पसंख्यकों और दिव्यांग छात्र को दी जाने वाली छात्रवृत्ति की राशि का गबन किया।

एजेंसी ने यहां जारी बयान में कहा कि इजहार हुसैन जाफरी, अली अब्बास जाफरी और रवि प्रकाश गुप्ता को गिरफ्तार किया गया और धनशोधन निषेध अधिनियम (पीएमएलए) अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से अदालत ने तीनों को पांच दिनों की ईडी की हिरासत में भेज दिया।

बयान के मुताबिक इस मामले में फरवरी महीने में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में छापेमारी की गई थी।

प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक ये लोग हाइजिया ग्रुप ऑफ कॉलेजस के जरिये छात्रवृत्ति ‘घोटाला’कर रहे थे। वे अयोग्य व्यक्तियों के आधार नंबर और बैंक खातों का इस्तेमाल कर उन्हें छात्र दिखाते थे और ‘फर्जीवाड़ा’ कर छात्रवृत्ति की राशि प्राप्त करते थे।

जांच के दौरान कई छात्रों ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि उनके नाम पर छात्रवृत्ति की योजना का लाभ लिया जा रहा है।

एजेंसी ने बताया कि तीनों ने फिनो पेमेंट बैंक के एजेंट के साथ मिलकर ‘साजिश’ रची और छात्रों के खातों से छात्रवृत्ति की राशि का स्थानांतरण हाइजिया ग्रुप ऑफ कॉलेजस, अन्य व्यक्तियों और संस्थानों के खातों में कराया।










संबंधित समाचार