ईडी की 37 करोड़ कैश की बरामदगी में बड़ा एक्शन, झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम गिरफ्तार

ईडी ने झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम को पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 May 2024, 6:37 PM IST
google-preferred

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रांची में 37 करोड़ रुपये की बरामदगी के मामले में बुधवार को बड़ा एक्शन लिया है। ईडी ने झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से आज सुबह 11 बजे से पूछताछ की जा रही थी, इसके बाद ईडी ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है।

ईडी ने कांग्रेस नेता और झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम से जुड़े कई लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। आलमगीर के सचिव के नौकर के घर से ईडी ने छापेमारी के बाद 37 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की थी। 37 करोड़ की नकदी बरामद होने के वे ईडी के निशाने पर थे।

ईडी ने आलमगीर से पूछताछ की और बाद में उनको गिरफ्तार कर लिया।

Published :