

काले धन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को देशभर में छापेमारी अभियान चला रखा है। ईडी के अधिकारियों ने एक साथ 16 राज्यों में 300 फर्जी कंपनियों के ठिकानों पर छापेमारी की है।
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) देशभर में कालेधन के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चला रहा है। आपको बता दें कि कालेधन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय शनुवार सुबह से ही 16 राज्यों में रजिस्टर्ड फर्जी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। ईडी के सैकडों अफसर छापेमारी में लगे हैं। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चंडीगढ़, पटना, ओडिशा, बेंगलूरु, चेन्नई, कोच्चि और हैदराबाद जैसे शहरों में ईडी की टीम एक साथ कार्रवाई कर रही है।
छापेमारी में ईडी ने विश्वज्योति रीयल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद एवं अन्य कंपनियों की 3.04 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। इन पर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट (पीएमएलए) के तहत कार्रवाई की गई है।
प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी में मुंबई में जगदीश पुरोहित नाम के शख्स के पते पर 700 फर्जी कंपनियां होने का पता चला है। सूत्रों के मुताबिक यहां से मिले दस्तावेज में एनसीपी नेता छगन भुजबल को 46 करोड़ की एंट्री का पता चला है।
आपको बता दें कि देश से बाहर रह रहे लोगों के लिए 31 मार्च पुराने नोट बदलने का आखिरी मौका था जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने देशभर में ये कार्रवाई की है।
No related posts found.