ED summons Arvind Kejriwal: दिल्ली की जनता बोली- यदि निर्दोष हैं केजरीवाल ईडी की पूछताछ का करें सामना, पढ़ें पूरा अपडेट
शराब घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है। लेकिन केजरीवाल अभी तक पूछताछ में अब तक शामिल नहीं हुए। डाइनामाइट न्यूज़ ने इस मामले पर जनता की राय जानी। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये क्या बोले दिल्ली के लोग
नयी दिल्ली: शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने एक बार फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने केजरीवाल को तीसरा समन जारी किया है। जांच एजेंसी ने अरविंद केजरीवाल को 03 जनवरी को पेश होने को कहा है। लेकिन अब तक केजरीवाल ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए।
ईडी के बार-बार समन जारी करने और केजरीवाल का बार-बार पूछताछ में शामिल न होने के मामले को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ ने दिल्ली की जनता की राय जाननी चाही।
यह भी पढ़ें |
ईडी के समन 'गैरकानूनी', भाजपा मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना चाहती है
डाइनामाइट न्यूज़ की टीम दिल्ली के व्यस्क बाजारों में से एक चांदनी चौक और आसपास के क्षेत्रों में पहुंची और जनता से इस मुद्दे पर बात की।
डाइनामाइट न्यूज़ से दिल्ली के लोगों ने कहा कि यदि दिल्ली के सीएम केजरीवाल निर्दोष है तो उनको जरूर ईडी के दफ्तर में जाकर पूछताछ में शामिल होना चाहिये। लोगों ने कहा कि उनको अपनी बेगुनाही को साबित करनी चाहिए और सारे तथ्य जनता के सामने आने चाहिये।
यह भी पढ़ें |
केजरीवाल को ‘सर्दी में पसीना आ रहा है’; गिरफ्तारी की आशंका से कांप रहे हैं
बता दें कि इससे पहले 21 दिसंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री को ईडी के सामने पेश होने था। हालांकि, वह उससे पहले ही 10 दिन के विपश्यना शिविर के लिए रवाना हो गए। ईडी के समन का जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये राजनीति से प्रेरित है। मैं हर कानूनी समन मानने को तैयार हूं, लेकिन यह पिछले समन की तरह गैर कानूनी है। अब ईडी ने तीसरा समन जारी किया है और 3 जनवरी को पूछताछ के लिये बुलाया है।