ईडी ने इस ऑनलाइन शिक्षा कंपनी के 8.26 करोड़ रुपये किए जब्त, मिला ये खतरनाक कनेक्शन

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने बेंगलुरु की एक ऑनलाइन शिक्षा कंपनी के 8.26 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। यह कंपनी पूरी तरह से चीनी नागरिकों के स्वामित्व और नियंत्रित वाली है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 19 May 2023, 1:42 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने बेंगलुरु की एक ऑनलाइन शिक्षा कंपनी के 8.26 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। यह कंपनी पूरी तरह से चीनी नागरिकों के स्वामित्व और नियंत्रित वाली है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ईडी ने बताया कि विदेशी मुद्रा कानून के कथित उल्लंघन से जुड़ी एक जांच तहत यह जब्ती की गई।

ईडी ने एक बयान में कहा कि पिजन एजुकेशन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के कोष को विदेशी मुद्रा विनिमय प्रबंधन कानून (फेमा) की धारा 37ए के तहत जब्त कर लिया गया है।

बयान के मुताबिक कंपनी ''ओडाक्लास'' ब्रांड नाम के तहत ऑनलाइन शिक्षा मुहैया करा रही थी।

ईडी ने अप्रैल में समूह के खिलाफ जांच की थी और ''पाया कि कंपनी का 100 प्रतिशत स्वामित्व चीनी नागरिकों के पास है तथा वित्तीय निर्णयों सहित कंपनी के सभी मामलों में फैसले चीन में बैठे व्यक्तियों द्वारा लिए जा रहे हैं।''

एजेंसी ने आरोप लगाया कि कंपनी ने चीनी निदेशक लियू कैन के ''निर्देशों'' पर विज्ञापन और विपणन खर्च के नाम पर 82.72 करोड़ रुपये की हेराफेरी की है।

Published : 
  • 19 May 2023, 1:42 PM IST

Related News

No related posts found.