ED ने कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत को जारी किया नया समन, दो अप्रैल को पेश होने के निर्देश

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मामले के सिलसिले में फरवरी माह में कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान तलाशी के दौरान करोड़ों रुपये की भारतीय और विदेशी मुद्रा, सोना और भारी मात्रा में दस्तावेज जब्त किए थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 March 2024, 9:52 AM IST
google-preferred

उत्तराखंड: पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए नया समन जारी किया है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, उन्हें दो अप्रैल को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा गया है।

हरक सिंह रावत को पहले 29 फरवरी को यहां केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने कुछ काम का हवाला देते हुए नोटिस को स्थगित करने की मांग की थी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मामले के सिलसिले में फरवरी माह में कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान तलाशी के दौरान करोड़ों रुपये की भारतीय और विदेशी मुद्रा, सोना और भारी मात्रा में दस्तावेज जब्त किए थे। इस मामले में उनकी बहू को भी तलब किया गया था। पर वह भी पूछताछ के लिए नहीं गई थीं।

Published : 
  • 28 March 2024, 9:52 AM IST