ED Raids: बंगाल में ईडी ने फिर बोला धावा, फरार TMC नेता के आवास पर छापेमारी

डीएन ब्यूरो

करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाला मामले में अपनी जांच के सिलसिले में फरार तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के उत्तर 24 परगना जिला स्थित आवास पर बुधवार सुबह फिर से छापेमारी की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शाहजहां शेख के आवास पर छापेमारी
शाहजहां शेख के आवास पर छापेमारी


कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक दल पर हमला किए जाने के 19 दिन बाद जांच एजेंसी अधिकारियों ने कथित तौर पर करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाला मामले में अपनी जांच के सिलसिले में फरार तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के उत्तर 24 परगना जिला स्थित आवास पर बुधवार सुबह फिर से छापेमारी की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के 120 से अधिक कर्मियों के साथ पहुंचे ईडी अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस और गवाहों के रूप में दो स्थानीय लोगों की उपस्थिति में संदेशखली इलाके में शेख के आवास के दरवाजे को तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें | Attack on ED Team: बंगाल में ईडी टीम पर हमले के आरोपी TMC नेता के आतंकियों से संबंध के जांच के आदेश

ईडी अधिकारी ने बताया, ‘‘हम आज शेख के आवास की तलाशी लेंगे। हम वहां के निवासियों से बात करने की भी कोशिश करेंगे।’’

उन्होंने बताया कि घर में प्रवेश करने के बाद ईडी अधिकारियों ने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया और तलाशी शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें | Money Laundering: ईडी ने बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को किया गिरफ्तार, जानिये क्या है मामला

पांच जनवरी को भीड़ ने टीएमसी नेता के आवास में प्रवेश करने की कोशिश के दौरान ईडी अधिकारियों के एक दल पर हमला कर दिया था।

हमले में तीन अधिकारी घायल हो गये थे। जिला पुलिस और शेख के परिवार के सदस्यों ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। शेख अब तक फरार है।










संबंधित समाचार