शिवसेना (UBT) नेता अनिल देसाई के करीबी पर ED का एक्शन, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में किया तलब

ईडी ने सीबीआई के मामले के आधार पर शिवसेना (UBT) गुट के नेता अनिल देसाई के कथित सहयोगी दिनेश बोभाटे के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला शुरू किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 March 2024, 1:32 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना (UBT) गुट के नेता अनिल देसाई के कथित सहयोगी दिनेश बोभाटे को तलब किया है। ईडी के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि भोबाटे को इस सप्ताह ईडी के समक्ष उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। पिछले साल दिसंबर में, सीबीआई ने न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी के वरिष्ठ सहायक बोभाटे और उनकी पत्नी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ईडी ने सीबीआई के भ्रष्टाचार मामले के आधार पर बोभाटे के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला शुरू किया। इसमें आरोप लगाया गया कि बोभाटे और उनकी पत्नी ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की। इससे पहले 3 मार्च को, शिवसेना (UBT) नेता अनिल देसाई को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने तलब किया था।

मुंबई पुलिस ने कहा, 'देसाई 5 मार्च को पूछताछ के लिए पेश हुए थे। आरोप था कि चुनाव आयोग द्वारा शिंदे गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता दिए जाने के बाद भी उद्धव ठाकरे गुट ने पार्टी फंड वापस ले लिया'।

Published : 
  • 26 March 2024, 1:32 PM IST

Advertisement
Advertisement