Earthquake: भारत के इन क्षेत्रों में भूकंप के तेज झटके, जानिये कितनी रही तीव्रता
मेघालय में बृहस्पतिवार को 3.9 तीव्रता का भूकंप आया । एक सप्ताह में पूर्वोत्तर भारत में इस तरह की यह तीसरी घटना है। पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर
गुवाहाटी: मेघालय में बृहस्पतिवार को 3.9 तीव्रता का भूकंप आया। एक सप्ताह में पूर्वोत्तर भारत में इस तरह की यह तीसरी घटना है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की एक रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप सुबह करीब नौ बजकर 26 मिनट पर आया था और इसका केंद्र पूर्वी खासी हिल्स में 46 किलोमीटर की गहराई में था।
यह भी पढ़ें |
Earthquake: असम में महसूस हुए भूकंप के झटके, जानिए कितनी रही तीव्रता
भूकंप शिलांग, पूर्वी खासी हिल्स जिला मुख्यालय, रि-भोई और असम के कामरूप मेट्रोपोलिटन जिले के कुछ हिस्सों में महसूस किया गया।
भूकंप से किसी के तत्काल हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है।
यह भी पढ़ें |
Earthquake: महाराष्ट्र के कोल्हापुर भूकंप के झटके, जानमाल का खतरा नहीं
पिछले रविवार और सोमवार को क्रमशः चार और 3.2 तीव्रता के दो भूकंपों की सूचना मिली थी, जिनका केंद्र मध्य असम में होजई के पास था।
पूर्वोत्तर क्षेत्र एक उच्च भूकंपीय क्षेत्र में पड़ता है, जहां अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं।