रूस के कमचटका प्रायद्वीप में भूकंप के झटके

रूस के कमचटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर सोमवार की सुबह हल्के भूकंप झटके महसूस किए गए हैं।

Updated : 29 July 2019, 12:49 PM IST
google-preferred

पेट्रोपावलोव्स्क  कमचटका: रूस के कामचेटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर सोमवार की सुबह हल्के भूकंप झटके महसूस किये गए हैं। कमचटका क्षेत्र की रूसी एकेडमी ऑफ साइंसेज भूसर्वेक्षण विभाग के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’: आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार सुबह क्रोनोटस्की खाड़ी में आये भूकंप की रिक्टर पैमाने पर 5.5 तीव्रता दर्ज की। भूकंप का केन्द्र पेट्रोपावलोव्स्क कमचटका शहर से 160 किलोमीटर दूर उत्तर पूर्व में 52.4 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। (वार्ता)

Published : 
  • 29 July 2019, 12:49 PM IST