Earthquake: असम में महसूस हुए भूकंप के झटके, जानिए कितनी रही तीव्रता

डीएन ब्यूरो

मध्य असम में सोमवार शाम को 3.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गये। एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

असम में महसूस हुए भूकंप के झटके
असम में महसूस हुए भूकंप के झटके


गुवाहाटी: मध्य असम में सोमवार शाम को 3.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गये। एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, सात बजकर 12 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गये, जिसका केंद्र ब्रह्मपुत्र के दक्षिणी तट पर पूर्वी कार्बी आंगलोंग जिले में जमीन से 23 किलोमीटर नीचे था।

भूकंप के केंद्र का सटीक स्थान नगालैंड सीमा के पास गुवाहाटी से लगभग 170 किमी पूर्व-दक्षिण-पूर्व में था। पश्चिम कार्बी आंगलोंग, होजई, दिमा हसाओ, गोलाघाट और नागांव जिलों में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये।

बुलेटिन के मुताबिक, नगालैंड और मणिपुर के कुछ इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये।

बुलेटिन में बताया गया कि भूकंप में किसी के घायल होने या किसी प्रकार से संपत्ति के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है।

पूर्वोत्तर क्षेत्र उच्च भूकंपीय क्षेत्र में आता है, जिसकी वजह से यहां लगातार भूकंप आते रहते हैं।










संबंधित समाचार