डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बड़ा असर,स्कूल की बाउंड्री वॉल गिरने के मामले में कार्रवाई शुरू,जांच की आंच में फसेंगे घोटालेबाज

महराजगंज के बृजमनगंज ब्लॉक के स्कूल की बाउंड्री वॉल गिरने के मामले में कार्यवाई शुरू हो गई है। जिसके तहत सरकारी स्कूल की गिरी हुई बाउंड्री वॉल की जांच करने लिए ब्लॉक आधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 13 February 2022, 4:05 PM IST
google-preferred

कोल्हुई (महराजगंज): बृजमनगंज ब्लॉक के कम्हरिया बुजुर्ग गांव में मानक विहीन और घटिया सामग्री के निर्माण से बनी सरकारी स्कूल की बाउंड्री वॉल गिर गई थी। इस खबर को डाइनामाइट न्यूज़ ने शनिवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। डाइनामाइट न्यूज़ की खबर चलने के बाद से ही जिले में हड़कंप मच गया घोटालेबाजों की सांसे अटक गई। प्रशासन ने भी खबर का संज्ञान लिया और मामले की जांच शुरू कर दी गई।

जिले के आलाधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने का फरमान जारी कर दिया। रविवार को जांच टीम गांव में पहुंची तो मौके पर घोटालेबाजों की करतूत सामने आ गई। सरकारी स्कूल में सुरक्षा बहुत बड़ा मानक होता है फिर भी ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी ने मिलकर मानक विहीन निर्माण कार्य करवा दिया गया। जिसके कारण कुछ ही दिनों में स्कूल की बाउंड्री वॉल गिर गयी। वहीं मामले में ग्राम प्रधान ने कहा कि स्कूल की बाउंड्री वॉल आंधी तूफान की वजह से गिरी है।  

हालांकि जांच टीम ने पाया कि इट से लेकर सीमेंट तक के मानकों में खेल खेला गया है। बाउंड्री वॉल की नींव सही से नही रखी गई थी।

मामले जांच कर रही टीम ने बताया कि स्कूल के बाउंड्री वॉल के निर्माण मानक विहीन पाए गए है। जांच टीम ने पूरे मामले की रिपोर्ट बनाकर अग्रिम करवाई के लिए बृजमनगंज बीडीओ को सौप दिया गया है।

Published : 
  • 13 February 2022, 4:05 PM IST

Advertisement
Advertisement