महराजगंज: कार्तिकेय पांडेय के नवजात पुत्र का निधन, पत्रकारों में शोक की लहर

महराजगंज जिले के डाइनामाइट न्यूज़ के पनियरा संवाददाता कार्तिकेय पांडेय के नवजात पुत्र का बीती रात असामयिक निधन हो गया है। इस दुखद खबर को सुनने के बाद जगह-जगह पत्रकारों ने शोकसभा कर दुख जताया है।

Updated : 18 December 2018, 11:49 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: महराजगंज जिले के युवा पत्रकार और डाइनामाइट न्यूज़ के पनियरा प्रभारी कार्तिकेय पांडेय को दो सप्ताह पहले पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी। मां-बेटे दोनों पूरी तरह स्वस्थ थे लेकिन इसी बीच अचानक बीती रात नवजात पुत्र की दुखद मृत्यु हो गयी। इसके बाद से घर पर मित्रों व शुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है। 

इस खबर के बाद नई दिल्ली स्थित डाइनामाइट न्यूज़ के राष्ट्रीय मुख्यालय में प्रधान संपादक मनोज टिबड़ेवाल की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आय़ोजन किया गया। इसमें दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। इस दौरान संवाददाता रश्मि प्रकाश, श्रीजा चौधरी, चंदन कुमारी, जुगुल किशोर, जैमी जोसेफ, संतोष केवट सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

पनियरा में वरिष्ठ पत्रकार एए खां की अध्यक्षता में एक शोकसभा का आयोजन गया। इस दौरान विनोद निषाद, अर्जुन मौर्या, औसाफ आलम खां, नशीरुद्दीन, अख्तर हुसैन, अशहद अली, सुभाष चंद, अखंड प्रताप, रामअशीष यादव, श्रवण गुप्ता, जितेन्द्र निषाद, रमेश यादव आदि पत्रकारों ने दुख प्रकट किया।

लखनऊ स्थित डाइनामाइट न्यूज़ के ब्यूरो कार्यालय में ब्यूरो प्रभारी जय प्रकाश पाठक की अध्यक्षता में शोक सभा का आय़ोजन हुआ तो वहीं दूसरी तरफ वाराणसी, मेरठ, कानपुर, आगरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, फतेहपुर, बलरामपुर, देवरिया, एटा, इटावा, आजमगढ़ इत्यादि जिलों में भी डाइनामाइट न्यूज़ कार्यालयों में शोकसभा आयोजित की गयी।

महराजगंज जिले में ब्यूरो प्रभारी शिवेन्द्र चतुर्वेदी की अध्यक्षता में शोकसभा आय़ोजित हुई इसमें आशीष सोनी, अरुण गौतम, किशन, ब्रज किशोर द्विवेदी, शुभम खरवार, राहुल, विजय तिवारी, सदानंद यादव सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल की अध्यक्षता में आयोजित एक अन्य शोक सभा में ईश्वर से प्रार्थना की गयी कि इस दुख की घड़ी को सहने की ताकत दुखी परिवार को मिले।

व्यापार मंडल के प्रांतीय नेता सुरेश रुंगटा की अध्यक्षता में व्यापारियों ने शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्तिकेय पांडेय के घर ग्राम सभा जंगल बड़हरा के टोला खुथवा पर सपा नेता हरेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी सहित, पनियरा इंटर कालेज के प्रबंधक आफाक आलम, दीपक त्रिपाठी, रंजन तिवारी आदि शोक व्यक्त करने पहुंचे।

Published : 
  • 18 December 2018, 11:49 AM IST

Related News

No related posts found.