यूपी के आयुष मंत्री का दावा- राज्य सभा चुनाव में भाजपा को वोट करेंगे कई विपक्षी

डीएन संवाददाता

डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत में यूपी के आयुष मंत्री डॉ धर्म सिंह सैनी ने कहा कि यूपी में दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव समेत राज्यसभा चुनाव में भी भाजपा के उम्मीदवार बड़ी जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने राज्य सभा चुनावों को लेकर कई चौंकाने वाले दावे किये। पूरी खबर..



लखनऊ: यूपी में फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव समेत सूबे में 10 राज्यसभा सीटों के लिये होने वालों चुनावों में भाजपा के उम्मीदवार बड़े अंतर के साथ जीत दर्ज करेंगे। यह दावा राज्य की योगी सरकार के आयुष मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी ने डाइनामाइट न्यूज के साथ एक विशेष बातचीत में किया। उन्होंने साफ किया कि,' गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनावों में भाजपा उम्मीदवारों की एक तरफा जीत सुनिश्चित है।'  

यह भी पढ़ें | गोरखपुर लोकसभा सीट पर कौन होगा..भाजपा का उम्मीदवार? ऐलान कुछ ही घंटों में..

राज्यसभा चुनावों को लेकर बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि,' राज्यसभा की 10 सीटों में होने वाले चुनावों में पार्टी 9 सीटों पर कब्ज़ा करेगी।' राज्य सभा की  9वीं सीट पर भाजपा की उम्मीदवारी के खिलाफ सपा और बसपा गठबंधन संबंधी सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि,' सपा और बसपा में अंतर्कलह के कारण उनके कई विधायक भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में वोटिंग कर सकते हैं।' उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों के सदस्य भाजपा को वोट करेंगे, जिससे हमारी जीत आसान हो जायेगी।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा चुनाव में नया ट्विस्ट, बसपा ने किया सपा को समर्थन देने का ऐलान

ता दें कि इस 9वीं सीट पर कांग्रेस ने भी बसपा उम्मीदवार को समर्थन का ऐलान किया है। ऐसे में  उन्होंने कहा कि,' राज्यसभा की 9 वीं सीट पर तीनों पार्टियों के एक साथ आ जाने के बाद भी परिणाम पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा और पार्टी के कुल 9 उम्मीदवार राज्यसभा जाएंगे।'
 










संबंधित समाचार