Shoot Out in UP: यूपी में पेशी के दौरान हिस्ट्रीशीटर की गोलियों से भूनकर हत्या, सिपाही घायल, बेखौफ बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पेशी के लाए जा रहे हिस्ट्रीशीटर की कचहरी गेट पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके हत्या कर दी गई। एक सिपाही घायल हो गया। बेखौफ बदमाशों की इस वारदात से हड़कंप मचा हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 August 2022, 3:10 PM IST
google-preferred

मेरठ: उत्तर प्रदेश में बेखौफ बदमाशों ने सरेआम एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। मंगलवार को दिन-दहाड़े बाइक सवार पांच बदमाशों ने पश्चिमी यूपी के हापुड़ कचहरी परिसर के सामने एक हिस्ट्रीशीटर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उसकी हत्या कर दी। हिस्ट्रीशीटर पर उस समय फायरिंग की गई, जब उसे पेशी पर न्यायालय ले जाया जा रहा था। इस दौरान हरियाणा पुलिस में हेड कांस्टेबल भी पेट में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ कोर्ट में देसी बम से हमला, कई वकील जख्मी

सरेआम हुई हत्या की वारदात से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हिस्ट्रीशटीर को मौत के घाट उतारने के बाद हमलावर फरार हो गये। फरार होते वक्त हमलावर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हमलावरों की तलाश में थाना पुलिस के साथ एसओजी की टीम को लगाया गया है।

यह भी पढ़ें: यूपी में कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े वकील की गोली मारकर हत्या

बदमाशों की गोली का शिकार हुए हिस्ट्रीशीटर की पहचान लाखन के रूप में हुई है। अनंगपुर निवासी लाखन (36) पर हत्या का एक मामला दर्ज है। इसी मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वितीय) में लाखन की पेशी होनी थी। 

पुलिस टीम जैसे ही लाखन को लेकर कचहरी के गेट पर पहुंची। तभी घात लगाए बैठे पांच बदमाशों ने पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। 6 गोली लाखन को लगी। जबकि एक गोली हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश को लगी। मौके पर ही लाखन की मौत हो गई। जबकि हेड कांस्टेबल को पुलिस ने अस्पताल भिजवाया।

घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमे लाखन जमीन पर गिरा हुआ है। उसके आसपास पुलिस और लोगों की भीड लगी हुई। लोगों को यह कहते सुना जा रहा है कि लाखन को पांच गोली मारी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक वर्ष 2019 में थाना धौलाना क्षेत्र के गांव नंगला उदयरामपुर निवासी विजय सिंह ने अपनी पुत्री आरती और ज्योति की शादी हरियाणा के फरीदाबाद क्षेत्र के गांव अनंगपुर निवासी देवेंद्र के पुत्र सचिन और सागर के साथ तय हुई की थी। 24 नवंबर 2019 को बारात फरीदाबाद से नंगला उदयरामपुर में पहुंची थी। इस दौरान एक बाइक पर सवार होकर आए तीन हथियारबंद बदमाशों ने दूल्हे के सगे चाचा फरीदाबाद के गांव अनंगपुर निवासी सुधीर (40) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। फायरिंग के दौरान गांव प्रधान नंगला उदयरामपुर निवासी सुशील, विजयपाल, कार्तिक और रामवीर गोली लगने से घायल हो गए थे।

फरीदाबाद के गांव अनंगपुर में हुए हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए बदमाशों को जेल भेजा था। इस मुकदमे में अनंगपुर निवासी लाखन को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। इसी मामले में मंगलवार को हरियाणा पुलिस के उपनिरीक्षक विजय, हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश, कांस्टेबल नरेंद्र, दीपक, संदीप और चालक राजू सरकारी गाड़ी से लाखन को पेशी पर हापुड़़ ला रहे थे। इसी दौरान लाखन की गोली मारकर हत्या की गई। 

Published : 
  • 16 August 2022, 3:10 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement