महराजगंज में बकाया वसूलना पड़ा भारी, एसपी ने लिया एक्शन, कुशीनगर के थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित, जानिये पूरा मामला

कुशीनगर जनपद के एक थाना प्रभारी समेत चार पुलिस कर्मियों को महराजगंज जाकर बकाया वसूलना भारी पड़ गया। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी समेत चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 November 2022, 2:38 PM IST
google-preferred

 कुशीनगर/महराजगंज: एक व्यापारी का बकाया वसूलने के लिये कुशीनगर से महराजगंज आना चार पुलिस कर्मियों को भारी पड़ गया। कुशीनगर के खड्डा थाना प्रभारी और तीन अन्य पुलिसकर्मी बकाया वसूलने के लिये जैसे ही महराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र में स्थित एक घर में पहुंचे, वहां की महिलाओं ने हंगामा मचा दिया। वहां मौजूद लोगों ने चारों पुलिस कर्मियों का वीडियो बनाया, जो वायरल होने लगा। बाद में जब पूरा मामला सामने आया तो कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने कार्रवाई करके थाना प्रभारी समेत चारों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कुशीनगर के खड्डा कस्बा निवासी बाबर केले का व्यापार करते हैं। महराजगंज के घुघली निवासी केले के अन्य व्यापारी इकबाल के पास कथित तौर पर बाबर का 3.17 लाख रुपये बकाया है। बकाया पैसों की वसूली के लिए बाबर ने खड्डा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह से बातचीत की, जो टीम के साथ महराजगंज जाकर बकाया वसूलने को तैयार हो गये।

जानकारी के मुताबिक केला व्यापारी बाबर खड्डा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह, दारोगा पंकज कुमार सिंह, सिपाही राहुल पांडेय व बृजेश यादव को साथ लेकर महराजगंज के घुघुली में स्थित दूसरे व्यापारी इकबाल के घर पहुंचे।

कुशीनगर पुलिस टीम के इन पुलिस कर्मियों का इकबाल के घर में पहुंचने और वहां तलाशी लेने पर इकबाल के परिजनों ने विरोध और हंगामा कर दिया। विरोध करती महिलाओं ने शोर मचाया तो आसपास के लोग भी वहां जुट गए। कुछ लोगों ने तलाशी लेते इन पुलिस कर्मियों का वीडियो भी बना लिया। लोगों ने इसकी सूचना थाने में दी। 
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक चारों पुलिसकर्मी उच्चाधिकारियों व स्थानीय थाने पर सूचना दिए बिना ही केला व्यापारी इकबाल के घुघली स्थित घर पहुंचे थे। 

इकबाल के परिजनों व गांव के लोगों की सूचना पर घुघली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घुघुली पुलिस खड्डा पुलिस की टीम को थाने ले गई। बताया जाता है कि वहां घंटों प्रयास के बाद मामले में सुलह हुआ। 

इस बीच खड्डा पुलिस टीम का घर में घुघुली में इकबाल के घर में घुसने, वहां तलाशी लेने व विरोध व हंगाना करती महिलाओं से जुड़ा वीडियो वायरल हो गया। मामला पुलिस के उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो महकमे में हड़कंप मच गया। 

मामला संज्ञान में आते ही कुशीनगर के एसपी ने चारों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित दिया। अब इस मामले की जांच सीओ को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Published : 
  • 9 November 2022, 2:38 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement