एशिया कप सुपर में सर्वाधिक रन बनाने वाले विराट कोहली ने किया ये चौंकाने वाला खुलासा

एशिया कप सुपर 4 टी20 मैच में पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले विराट कोहली ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया है कि उनके करियर के सबसे निचले दौर में महेंद्र सिंह धोनी के अलावा उनके पास कोई नहीं पहुंचा था। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 September 2022, 6:03 PM IST
google-preferred

दुबई: एशिया कप सुपर 4 टी20 मैच में पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले विराट कोहली ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया है कि उनके करियर के सबसे निचले दौर में महेंद्र सिंह धोनी के अलावा उनके पास कोई नहीं पहुंचा था।

यह भी पढ़ें: भारत ने इस तरह बनाई एशिया कप सुपर-4 में जगह

कोहली ने रविवार को यहां मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मैं आपको एक बात बता सकता हूं, जब मैंने टेस्ट कप्तानी छोड़ी तो मुझे केवल एक व्यक्ति का संदेश मिला। वह महेंद्र सिंह धोनी थे।

यह भी पढ़ें: कोहली को लेकर बोले माहेला जयवर्धने, कहा: विराट खराब दौर से उबरने में हैं सक्षम

कई लोगों के पास मेरा नंबर है। टीवी पर बहुत से लोग सुझाव देते हैं। लोगों के पास कहने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन जिनके पास मेरा नंबर था, उनमें से किसी ने मुझे संदेश नहीं भेजा। (वार्ता)

No related posts found.