DU Admission 2017: डीयू की पहली कटऑफ लिस्ट हुई जारी..

अगर आप भी दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने का सपना देख रहे है तो ये खबर आपके लिए हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एडमिशन के लिए कटऑफ की पहली लिस्ट जारी कर दी है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 June 2017, 12:05 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय ने एडमिशन के लिए कटऑफ की पहली लिस्ट जारी कर दी है। वैसे देखा जाए तो डीयू की पहली कटऑफ में पिछले साल के मुकाबले गिरावट आई है।

लेडी श्रीराम कॉलेज की बी कॉम ऑनर्स और इकोनॉमिक्स ऑनर्स के लिए पहली कटऑफ 97.75% है। साल 2016 में यही कटऑफ 98% से ऊपर गई थी। नॉर्थ कैंपस के एसजीबीटी खालसा कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस की कटऑफ 99% है जो पिछले साल की अपेक्षा 1.50% ज्यादा है।

तो वहीं इंग्लिश ऑनर्स में कटऑफ 98.75% और बी कॉम ऑनर्स की कटऑफ 98.25% गई है। श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में इकोनॉमिक्स ऑनर्स की कटऑफ 97.75% गई है। रामजस कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स और इकोनॉमिक्स ऑनर्स के लिए कटऑफ 97.5% रही जो पिछले साल की अपेक्षा कम है।

वहहीं अगर बात करें हंसराज कॉलेज की तो बता दें कि इसमें इकोनॉमिक्स ऑनर्स और बी कॉम ऑनर्स के लिए 97.25% और इंग्लिश ऑनर्स के लिए 97% कटऑफ रखी गई है। स्टूडेंट्स अपने कटऑफ पर्सेंटेज  को ध्यान में रखेत हुए 28 जून तक कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं