DU Recruitment: डीयू में Professor और Asst. Professor के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

विश्वविद्यालय और कॉलेज में प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर की नौकरी के लिए योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखुबरी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 October 2024, 1:55 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: विश्वविद्यालय और कॉलेज में प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर की नौकरी (Job) की योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखुबरी है। दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने अलग-अलग विभागों में प्रोफेसर (Professor) और सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor) के पदों (Post) पर भर्ती की अधिसूचना (Notification ) जारी की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारइच्छुक और योग्य उम्मीदवार डीयू की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in. पर अप्लाई कर सकते हैं।

पदों का नाम 
प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर 

पदों की संख्या
विश्वविद्यालय ने अपने विभिन्न विभागों में प्रोफेसर के 145 और सहायक प्रोफेसर के 116 पदों सहित कुल 261 पदों पर भर्ती निकाली है। 

आवेदन की तिथि
इच्छुक उम्मीदवार 8 अक्तूबर से आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in. पर जाकर अपना आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकेंगे।

आवेदन की अंतिम तिथि
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अक्तूबर, 2024 निर्धारित की गई है। 

आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 2000, ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/महिला श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 1500, एससी/एसटी को 1000 और पीडब्ल्यूडी से संबंधित उम्मीदवारों को 500 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

पात्रता मानदंड
प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर पदों के लिए पात्रता मानदंड अलग-अलग हैं, जोकि निम्न प्रकार है:
प्रोफेसर: पीएचडी की डिग्री के साथ शोध।

सहायक प्रोफेसर
1. आर्ट्स, कॉमर्स, मानविकी, लॉ, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, भाषा और लाइब्रेरी साइंस के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित डिसिप्लिन में 55% अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवार ने नेट परीक्षा पास की हो।

2. मैनेजमेंट स्टडीज के पदों पर आवेदन करने वाले के पास बिजनेस मैनेजमेंट में फर्स्ट डिविजन के साथ मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए।

3. संगीत विभाग के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास 55% अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री होना आवश्यक है।

4. एजुकेशन डिपार्टमेंट की रिक्तियों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित अनुशासन में 55% अंकों के सात पोस्ट ग्रेजुएशन होना जरूरी है। 

5. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले पात्रता मानदंड आधिकारिक अधिसूचना में अवश्य पढ़ें।

उम्मीदवार  आवेदन प्रक्रिया और विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। https://www.yuvadynamite.com/