Drugs Seized in Delhi: दिल्ली-NCR में ड्रग्स की सप्लाई, स्पेशल सेल ने पकड़े तीन अफ्रीकी तस्कर
दिल्ली पुलिस ने रविवार को कहा कि यहां मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से कोकीन व मादक पदार्थ की गोलियां जब्त की गईं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने रविवार को कहा कि यहां मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से कोकीन व मादक पदार्थ की गोलियां जब्त की गईं।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान घाना के नागरिक डेविड नारह, इमैनुअल ओवसु एनसिया और नाइजीरिया के नागरिक चिमोबी डेविड ओकपारा के रूप में की गई है।
यह भी पढ़ें: ZOMATO पर बड़ी कार्रवाई, दिल्ली कोर्ट ने जारी किया समन
यह भी पढ़ें |
Crime in Delhi: पुलिस ने किया ड्रग तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, करोड़ों की हेरोइन के साथ 2 गिरफ्तार
पुलिस ने कहा कि 64 ग्राम अच्छी गुणवत्ता वाली कोकीन और एक मादक पदार्थ की 20 गोलियां जब्त की गईं।
यह भी पढ़ें: मुख्य साजिशकर्ता गिरफतार, उत्तराखंड सरकार ने केंद्रीय बलों की मांग की
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (विशेष सेल) अमित कौशिक ने कहा कि विशेष प्रकोष्ठ की यमुनापार रेंज से मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली पुलिस ने दो अंतरराज्यीय अवैध हथियार गिरोह का भंडाफोड़ किया; आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि पुलिस ने स्कूटर पर सवार नारह और एनसिया को मयूर विहार फेज -3 में एसएफएस फ्लैट्स रोड के पास रोका।
डीसीपी ने कहा, “तलाशी के बाद 56.69 ग्राम कोकीन और एक मादक पदार्थ की 20 गोलियां जब्त की गईं।”
उन्होंने कहा कि मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।