देश में नहीं थम रहा है नशे का करोबार, पुलिस ने जब्त की 4 हजार करोड़ रुपये की एमडी ड्रग

महाराष्ट्र के पुणे के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी नशीली दवाओं की खेप पकड़े जाने के मामले में शहर पुलिस ने पिछले दो दिनों में देश भर में लगातार छापेमारी में लगभग 4 हजार करोड़ रुपये की मेफेड्रोन (एमडी) दवा जब्त की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 February 2024, 12:49 PM IST
google-preferred

पुणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी नशीली दवाओं की खेप पकड़े जाने के मामले में शहर पुलिस (Police)ने पिछले दो दिनों में देश भर में लगातार छापेमारी में लगभग 4 हजार करोड़ रुपये की मेफेड्रोन (Mephedrone) (एमडी) दवा जब्त की है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सांगली जिले के कुपवाड में स्वामी माला, बालकृष्ण नगर और दत्तनगर में कुपवाड एमआईडीसी पुलिस (सांगली) और पुणे पुलिस की एक टीम ने संयुक्त छापेमारी में कुल 140 किलोग्राम एमडी ड्रग जब्त किया है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 280-300 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा से 10 प्रतिशत मराठा आरक्षण विधेयक पास, जानिये इसके फायदे 

पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है। पुलिस ने संदिग्धों की पहचान सांगली जिले के कुपवाड़ा के रहने वाले अयूब अकबरशा मकंदर (44), रमजान हामिद मुजावर (55) और अक्षय चंद्रकांत तावड़े (30) के रूप में की है।

यह भी पढ़ें: देश में नहीं थम रहे सुसाइड के मामले, पुलिस इंस्पेक्टर ने सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या 

पुलिस के अनुसार, अयूब मकंदर को हाल ही में यरवदा जेल से जमानत पर रिहा किया गया था, जहां वह ड्रग्सतस्करी के आरोप में सात साल से बंद था। वह ड्रग माफिया से परिचित था। उन्होंने बताया कि मकंदर कृष्णा वैली चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व सचिव थे।

Published : 
  • 22 February 2024, 12:49 PM IST

Related News

No related posts found.