बनारस में डीआरयूसीसी पूर्वोत्तर रेलवे की बैठक,सदस्यों ने रखी रेलवे से जुड़ी समस्याएं

बनारस में मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री पूर्वोत्तर रेलवे समिति की बैठक की गई जिसमें सदस्यों ने अपने जिले के रेलवे से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से रखा।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 November 2019, 2:25 PM IST
google-preferred

महराजगंज: बनारस में  मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री पूर्वोत्तर रेलवे समिति की बैठक की गई जिसमें सदस्यों ने अपने जिले के रेलवे से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से रखा।

जानकारी के अनुसार रेलवे की इस अहम बैठक बनारस में परामर्शदात्री सदस्य राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने अपने जिले से जुड़ी रेलवे की समस्याओं को उठाते हुए कहा कि ट्रेन संख्या 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस में जनरल बोगियों की संख्या में बढ़ोतरी किया जाए । 

मस्जिदिया टोला रेलवेक्रासिंग तक रोड का निर्माण कराया जाय,नवनिर्मित रेलवे स्टेशन छितौनी से या पनियहवा से सुबह 7 बजे दिन में 2 बार गोरखपुर के लिए डेमो ट्रेन चलाई जाए । सिसवा प्लेटफार्म नंबर 2 पर पेय जल की व्यवस्था कराई जाए । 

धीमी गति से चलने वाली ओवरवृज के निर्माण में तेजी लाई जाए । और गुरली रामगढ़वा स्टेशन पर विजली की व्यवस्था समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा किया गया।