DRDO's Drone Crashed: दुर्घटनाग्रस्त हुआ DRDO का ड्रोन, पुरजे-पुरजे हुए अलग
कर्नाटक में चित्रदुर्ग जिले के एक गांव में रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित एक मानव रहित वायु यान (यूएवी) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
चित्रदुर्ग (कर्नाटक): कर्नाटक में चित्रदुर्ग जिले के एक गांव में रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित एक मानव रहित वायु यान (यूएवी) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह ड्रोन तापस 07 ए-14, जिले के हिरियूर तालुक स्थित वड्डिकेरे गांव के बाहर खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
यह भी पढ़ें |
Karnataka Election: कर्नाटक में चुनावी रैली में बोले पीएम मोदी- कांग्रेस की ‘गारंटी’ झूठी, इन मुद्दों पर साधा निशाना
सूत्रों के मुताबिक, यह घटना उस वक्त हुई जब डीआरडीओ का ड्रोन परीक्षण उड़ान पर था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस घटना पर डीआरडीओ के अधिकारियों की टिप्पणी नहीं मिल पायी है।
यह भी पढ़ें |
पॉक्सो कानून के तहत हिरासत में बंद महंत को मिली जमानत
घटना से जुड़ी वीडियो और तस्वीरों से पता चलता है कि दुर्घटना के बाद ड्रोन टूट गया और उसके पुर्जे आसपास बिखर गये।
दुर्घटना के वक्त तेज आवाज आने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्थानीय प्राधिकारियों को इसकी सूचना दी।