डीआरडीओ और भारतीय नौसेना ने किया इस स्वदेशी कंटेनर का सफल परीक्षण, जानिये इसकी खास बातें
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय नौसेना ने 150 किलोग्राम वजन ले जाने में सक्षम हवा में गिराए जाने वाले एक कंटेनर का सफल परीक्षण किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय नौसेना ने 150 किलोग्राम वजन ले जाने में सक्षम हवा में गिराए जाने वाले एक कंटेनर का सफल परीक्षण किया।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार कंटेनर को आईएल 38एसडी विमान से गिराया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रारंभिक परीक्षण 27 अप्रैल को गोवा के तट पर किया गया।
यह भी पढ़ें |
DRDO ने बहुत कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली मिसाइल के दो सफल परीक्षण किए, जानिये इनकी खासियत
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'नौसेना की रसद परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने के लिए परीक्षण आयोजित किया गया था। इसका मकसद तट से 2,000 से अधिक किलोमीटर दूरी पर तैनात जहाजों को तत्काल जरूरी इंजीनियरिंग सामग्री प्रदान करना है। इससे जहाजों के लिए पुर्जे और अन्य सामान एकत्र करने के लिए तट के करीब आने की जरूरत कम हो जाएगी।”
इसके अलावा डीआरडीओ ने भूमिगत गोला-बारूद अत्याधुनिक भंडारण केंद्र के डिजाइन सत्यापन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।
सेंटर फॉर फायर, एक्सप्लोसिव एंड एनवायरनमेंट सेफ्टी (सीएफईईएस), डीआरडीओ की दिल्ली स्थित एक प्रयोगशाला है, जिसने ‘वर्टिकल शाफ्ट’ आधारित भूमिगत भंडारण सुविधा को डिजाइन और विकसित किया है।
यह भी पढ़ें |
DRDO VL-SRSAM Testing: भारत ने VL-SRSAM का किया सफल परीक्षण, जानिये मिसाइल की खास बातें
रक्षा मंत्रालय ने कहा, 'इस भूमिगत गोला-बारूद भंडारण संरचना का डिजाइन सत्यापन परीक्षण 30 अप्रैल को किया गया था।'