प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा के नेतृत्व में टीम पीएमओ पहुंची नये संसद भवन में

डीएन ब्यूरो

केंद्र सरकार द्वारा बुलाये गये संसद के विशेष सत्र के दूसरा दिन भारतीय लोकतंत्र में अमिट छाप छोड़ गया है। मंगलवार को गणेश चुतर्थी के खास मौके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी सांसदों ने नए संसद भवन में प्रवेश किया। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा अपने सहयोगियों के साथ
प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा अपने सहयोगियों के साथ


नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा बुलाये गये संसद के विशेष सत्र के दूसरा दिन भारतीय लोकतंत्र में अमिट छाप छोड़ गया है।

मंगलवार को गणेश चुतर्थी के खास मौके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी सांसदों ने नए संसद भवन में प्रवेश किया।

इस खास मौके पर लोकतंत्र के नये प्रांगण में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी सांसदों के अलावा कई बड़े अधिकारी और गणमान्य लोग भी नजर आये। 

इस मौके पर डाइनामाइट न्यूज़ ने प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा को नई संसद में उस समय अपने कैमरे में कैद किया जब वे महिला आरक्षण विधेयक पेश होने के बाद लोक सभा से बाहर आ रहे थे। 

प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा के साथ पीएमओ के अन्य वरिष्ठ अधिकारी सलाहकार अमित खरे, सलाहकार तरूण कपूर और निदेशक ऐश्वर्या सिंह भी मौजूद रहे।










संबंधित समाचार