दूरसंचार विभाग ने बिहार और झारखंड में 2.25 लाख मोबाइल नंबर निष्क्रिय किए

दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने जाली दस्तावेजों के आधार पर प्राप्त सिम कार्डों का इस्तेमाल कर वित्तीय धोखाधड़ी के खतरे को रोकने के लिए बिहार और झारखंड में 2.25 लाख से अधिक मोबाइल नंबरों को निष्क्रिय कर दिया है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 11 May 2023, 11:40 AM IST
google-preferred

पटना: दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने जाली दस्तावेजों के आधार पर प्राप्त सिम कार्डों का इस्तेमाल कर वित्तीय धोखाधड़ी के खतरे को रोकने के लिए बिहार और झारखंड में 2.25 लाख से अधिक मोबाइल नंबरों को निष्क्रिय कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दूरसंचार सेवा प्रदाताओं ने डिजिटल लेन देन में इस्तेमाल होने वाले 517 प्वाइंट ऑफ सेल्स (पीओएस) को भी काली सूची में डाल दिया है, जो प्रथम दृष्टया सिम कार्ड जारी करते समय अनैतिक और अवैध कार्यों में शामिल पाए गए हैं।

विशेष महानिदेशक दूरसंचार, डीओटी (लाइसेंस सेवा क्षेत्र-एलएसए-बिहार) द्वारा यहां जारी एक बयान के अनुसार, “अप्रैल 2023 के महीने में ही, दोनों राज्यों में 2.25 लाख से अधिक मोबाइल नंबर निष्क्रिय कर दिए गए हैं। उनके अधिकांश सिम कार्ड अवैध/अनैतिक तरीकों से खरीदे गए थे। भाषा अनवर शोभना

 

Published : 
  • 11 May 2023, 11:40 AM IST

Related News

No related posts found.