डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में लगाई इमरजेंसी, मेक्सिको सीमा पर…

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक सूचना जारी कर कहा है कि उन्होंने अमेरिका की दक्षिणी सीमा में लगायी गयी राष्ट्रीय आपातकालीन की अवधि को एक और साल के लिए बढ़ा दिया है।

Updated : 14 February 2020, 10:58 AM IST
google-preferred

वाशिंगटन: (स्पूतनिक) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक सूचना जारी कर कहा है कि उन्होंने अमेरिका की दक्षिणी सीमा में लगायी गयी राष्ट्रीय आपातकालीन की अवधि को एक और साल के लिए बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस में डेमोक्रेट सांसद करेंगे ट्रंप के तर्कहीन और विनाशकारी बजट का विरोध, ये है वजह
ट्रंप ने गुरुवार को कहा दक्षिणी सीमा में मानवीय संकट और सुरक्षा के मद्देनज़र मैंने जो 15 फरवरी 2019 को राष्ट्रीय आपातलकाल लगाने की घोषणा की थी उसे मैं एक साल के लिए और बढ़ा रहा हूं। कांग्रेस को अलग से जारी किये गए एक पत्र में  ट्रंप ने कहा कि दक्षिणी सीमा में अवैध अप्रवासी, ड्रग तस्करी और मानवीय संकट जैसे मुद्दों पर कार्रवाई करने की जरुरत है। गौरतलब है कि अमेरिकी प्रशासन ने कई ऐसी योजनाएं लागू की है जिससे लोगों को मेक्सिको से अमेरिका की सीमा में प्रवेश करने से रोका जा सके। (वार्ता)

Published : 
  • 14 February 2020, 10:58 AM IST

Advertisement
Advertisement