दिल्ली में चिकित्सकों ने स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ हिंसा के विरुद्ध जुलूस निकाला

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बड़ी संख्या में चिकित्सकों ने स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ हिंसा के विरुद्ध रविवार को जुलूस निकाला। एक चिकित्सक संघ ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

चिकित्सकों ने स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ हिंसा के विरुद्ध जुलूस निकाला
चिकित्सकों ने स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ हिंसा के विरुद्ध जुलूस निकाला


नयी दिल्ली:  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बड़ी संख्या में चिकित्सकों ने स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ हिंसा के विरुद्ध रविवार को जुलूस निकाला। एक चिकित्सक संघ ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दिल्ली चिकित्सा संघ (डीएमए) ने एक बयान में बताया कि प्रदर्शनकारियों ने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से जुलूस शुरू किया और राजघाट की ओर आगे बढ़ने की कोशिश की।

जुलूस का नेतृत्व डीएमए के अध्यक्ष डॉ. अश्विनी डालमिया और अन्य पदाधिकारियों ने किया।

बयान में कहा गया है, ‘‘चिकित्सकों ने अधिकारियों के अनुचित व्यवहार और स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ बार-बार हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।''

चिकित्सा संघ ने बताया कि इस जुलुस में बड़ी संख्या में चिकित्सकों ने भाग लिया। वहीं, पुलिस ने बैरिकेड लगाकर जुलूस को राजघाट की ओर बढ़ने से रोक दिया।

बयान के अनुसार, प्रदर्शन के दौरान चिकित्सकों ने एक घंटे से अधिक समय तक सड़क पर धरना दिया।

जुलूस में 100 से अधिक एंबुलेंस भी शामिल रहीं।

बयान में कहा गया है कि डीएमए की प्रत्येक शाखा, नर्सिंग होम के प्रतिनिधियों, इंडियन डेंटल एसोसिएशन एवं उसके सदस्यों और दिल्ली के अस्पतालों के रेजिडेंट चिकित्सक संघों ने भी जुलूस में हिस्सा लिया।

चिकित्सा संघ के इस जुलूस का समापन आईटीओ के पास शहीदी पार्क में हुआ।

 










संबंधित समाचार