डॉक्टरों ने वापस लिया सांकेतिक प्रदर्शन, अमित शाह ने डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर कही ये बात..
बुधवार को आईएमए ने गृह मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और अधिकारियों से बातचीत की। जिस दौरान अमित शाह ने डॉक्टरों को सुरक्षा का भरोसा दिया, और इस बातचीत के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने अपना सांकेतिक विरोध प्रदर्शन वापस ले लिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पुरी खबर..
नई दिल्लीः बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने अपना सांकेतिक विरोध प्रदर्शन वापस ले लिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि कार्य स्थल पर डॉक्टरों की सुरक्षा और सम्मान के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता।
केंद्रीय स्वास्थ्य और कल्याण मंत्री हर्षवर्द्धन के साथ आज यहां वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से डॉक्टरों और भारतीय चिकित्सा संघ के प्रतिनिधियों से बातचीत में उन्होंने यह बात कही है। बता दें कि कोरोना कहर के दौरान डॉक्टरों पर लगातार हमले किए जा रहे थे। जिसके विरोध में आईएमए ने आज रात 9 बजे सांकेतिक प्रदर्शन और कल काला दिवस मनाने का फैसला किया था।
यह भी पढ़ें: देश में लगातार बढ़ती जा रही कोरोना के मरीजों की संख्या चिंताजनक..
वहीं अमित शाह ने कहा की हमारे डॉक्टरों की अपने कार्य स्थल पर सुरक्षा और प्रतिष्ठा से समझौता बर्दाश्त नहीं है। गृह मंत्री ने कहा कि डाक्टरों को काम करने के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध कराना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने डाक्टरों को आश्वस्त किया है कि मोदी सरकार उनकी चिंताओं के समाधान के प्रति वचनबद्ध है और उनसे अपील करती है कि वे अपने सांकेतिक विरोध के निर्णय पर एक बार फिर विचार करें।