रायबरेली: डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाही में नया मोड़, नाराज चिकित्सकों ने एसपी के की मुलाकात
रायबरेली जनपद में जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर शिवकुमार पर सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा 126/135 नोटिस जारी होने के विरोध में जिला अस्पताल में तैनात तमाम डॉक्टर को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने की मांग की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर शिवकुमार को सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा 126/135 नोटिस जारी होने के विरोध में जिला अस्पताल में तैनात तमाम डॉक्टर को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने की मांग की।
एसपी से मुलाकात के बाद डॉ शिव कुमार ने सोमवार को कहा कि नगर मजिस्ट्रेट द्वारा उन्हें नोटिस प्राप्त कराई गई है। इसके प्रकरण में उन्होंने संतोष पांडे के खिलाफ 2021 में एक मामला दर्ज कराया था। वह लगातार झूठी शिकायतें दर्ज कराने के लिये प्रार्थना पत्र दे रहे हैं। जबकि वह भाजपा के किसी पद पर नहीं हैं। फर्जी लेटर हेड बना करके झूठी एफआईआर दर्ज करते रहते हैं। एसपी से मिलकर हमने इसकी बात बताई और जांच कर कर कार्रवाई करने की मांग की। इस पर एसपी द्वारा आश्वासन दिया गया कि अगर उन्होंने इस तरह से फ्रॉड कर रहे हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: सस्ते इलाज के लिये जिला अस्पताल आये रोगी को डॉक्टर ने भेजा अपने निजी अस्पताल, बनाया मोटा बिल
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इससे पहले पुलिस द्वारा यह बताया गया कि डॉ शिवकुमार के खिलाफ आवेदक संतोष पांडे द्वारा थाना कोतवाली नगर में यह प्रार्थना दिया गया था कि उन्हें मरवाने के लिए जनपद के टॉप 10 अपराधी हिस्ट्रीशीटर धनंजय उर्फ दुनाली से कचहरी में उन्होंने मुलाकात की।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मुलाकात की फोटो की जांच की जिस पर उप निरीक्षक अखिल तोमर थाना कोतवाली नगर ने दोनों पक्षों के पुराने मुकदमें व वर्तमान स्थिति को देखते हुए भविष्य में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु दोनों पक्षों के विरुद्ध 135/ 126 बीएनएस की पाबंदी रिपोर्ट नगर मजिस्ट्रेट को सौंप दी थी।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: अस्पताल में तोड़फोड़, डॉक्टरों से गाली-गलौच, तमाशबीन बनी पुलिस
दोनों पक्षों के विरुद्ध दिनांक 14 नवम्बर 2024 को पेशी हेतु नोटिस जारी किया गया है। वही इस मामले में डॉक्टर शिव कुमार की गिरफ्तारी न किए जाने की बात पुलिस ने अपने बयान में बताई है।