DN Exclusive: फरेन्दा में शुरु हुई बर्चस्व की जंग, आधी रात को विधायक की गाड़ी में तोड़फोड़, तीन घंटे तक हंगामा

डीएन ब्यूरो

पूर्वी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के इकलौते विधायक वीरेन्द्र चौधरी के गाड़ी में बीती आधी रात को कुछ अज्ञात अराजकतत्वों ने तोड़फोड़ कर दी जिसके बाद सूनसान सड़कों पर तीन घंटे तक हंगामा चलता रहा। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:



फरेन्दा (महराजगंज): कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और स्थानीय विधायक वीरेन्द्र चौधरी की बोलैरो गाड़ी में बीती आधी रात को कुछ अज्ञात अराजकतत्वों ने तोड़फोड़ की, इसके बाद वहां का माहौल गर्मा गया।

विधायक की गाड़ी में तोड़फोड़

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मथुरा नगर मोहल्ले में स्थित एक मैरेज हाल में एक शादी समारोह में शिरकत करने विधायक वीरेन्द्र चौधरी पहुंचे थे। समारोह में भाजपा नेता और पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह भी गये थे। इसी बीच किसी अज्ञात अराजक तत्व ने बाहर सड़क पर खड़ी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और हंगामा करने लगा। जब इसकी जानकारी विधायक समर्थकों को हुई तो वे आक्रोशित हो उठे।

आधी रात में कार्यवाही की मांग को लेकर थाने में बैठे विधायक वीरेन्द्र चौधरी

इसके बाद हंगामे की स्थिति बन गयी तब पुलिस ने मोर्चा संभाला। विधायक कार्यवाही की मांग पर अड़ गये और समर्थकों संग पैदल ही थाने गये। वे रात में तीन घंटे तक थाने में ही डटे रहे और सुबह तीन बजे तब वापस लौटे जब पुलिस ने एक आऱोपी को पकड़ लिया। 

विधायक वीरेन्द्र चौधरी का बयान

इस मामले में विधायक वीरेन्द्र चौधरी का आरोप है कि यह हमला भाजपा के पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह के समर्थकों ने किया है। 

पूर्व विधायक बजरंगी सिंह का पक्ष

जब इस मामले में डाइनामाइट न्यूज़ ने पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह उर्फ बजरंगी सिंह का पक्ष जाना तो उन्होंने कहा कि यह काम एक सिरफिरे लड़के का है, उस लड़के को इस तरह का गंदा कृत्य नहीं करना चाहिये था। उनका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है, वे तो पांच मिनट पहले ही बिहार से एक शादी समारोह से लौटे थे।

सीओ फरेन्दा ने कहा- कार्यवाही जारी

समूचे प्रकरण पर फरेन्दा के सीओ सुनील दत्त दूबे ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि विधायक की गाड़ी जब खड़ी थी तो दो-तीन लोगों ने गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। आरोपियों की धर-पकड़ जारी है।










संबंधित समाचार