

कोरोना के खिलाफ जंग में हर कोई अपने-अपने तरीके से खड़ा है। लोग खुद तो बच ही रहे हैं साथ ही लॉकडाउन में दूसरों का तरह-तरह के प्रयासों से मनोबल भी बढ़ा रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:
जयपुर: “हम कोरोना को हरायेंगे, इंसानियत को जितायेंगे, हम फिर से मुस्कुरायेंगे ” ये बोल हैं उस कविता के जिसे लिखा है राजस्थान पुलिस के एडीजी भगवान लाल सोनी ने।
सोनी इन दिनों राजस्थान में बतौर आईपीएस अपने राजकीय दायित्वों का निर्वहन तो कर ही रहे हैं साथ ही उनकी कोशिश है कि वे अपनी कविता के माध्यम से लॉकडाउन के चलते उबे हुए लोगों का मनोबल ऊंचा रख सकें।
डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए वरिष्ठ आईपीएस सोनी ने बताया कि कविताओं के लेखन से उनको मन को काफी संतुष्टि मिलती है।
No related posts found.