DN Exclusive: महराजगंज जिले में जमीनी विवाद में बाउंड्री कराना पड़ा प्रशासन को महंगा, बुजुर्ग की मौत, उठे सवाल, क्या प्रशासनिक लापरवाही है मौत की वजह?

DN Bureau

महराजगंज में जमीनी विवाद को सुलझाने गई पुलिस और राजस्व टीम की मौजूदगी में 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना को लेकर प्रशासनिक व्यस्था पर सवाल उठे रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: घुघुली थाने के पड़री खुर्द गांव में मंगलवार को पुलिस और राजस्व विभाग की टीम के सामने 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठाये जा रहे हैं। मामले में ग्राम प्रधान को हिरासत में लिया गया है। मौके पर कई थानों की फोर्स समेत राजस्व कर्मी मौजूद है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, पड़री खुर्द गांव में हरिवंश पांडेय के डीह की जमीन थी, जिसका प्रकरण न्यायालय में चल रहा था। मंगलवार को ग्राम प्रधान धनंजय धारिया, घुघुली पुलिस और राजस्व विभाग की टीम यहां बाउंड्री कराने आई थी। इसी दौरान वहां अचानक धक्का मुक्की हुई और हरिवंश पांडेय (70 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक हरिवंश पांडेय परिजनों के अनुसार ग्राम प्रधान संग भीड़ ने मृतक हरिवंश के साथ धक्का मुक्की की, जिससे वे गिरे और उनकी मौत हो गई। मौके पर राजस्व विभाग की टीम, सीओ सदर, और कई थानों की फोर्स मौजूद है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जमीन का विवाद सुलझाने आई पुलिस और राजस्व कर्मियों के सामने एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत को लेकर कई सवाल उठाये जा रहे हैं। पुलिस और राजस्व टीम पर मामले को ठीक ढ़ंग से हैंडल न कर पाने का आरोप भी लग रहा है।










संबंधित समाचार