DN Exclusive: डीसी मनरेगा की नाक के नीचे होता रहा भ्रष्टाचार, जांच के बाद प्रधान व सेक्रेटरी सहित 4 पर सरकारी धन के गबन की FIR दर्ज

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले में सरकारी धन पर जमकर डकैती डाली जा रही है। जिसे जहां मौका मिल रहा है लूटकर लाल हो जा रहा है। गंवई राजनीति के फेर में एकाध मामलों में जब शिकायत हो रही है तो सच्चाई सामने आ रही है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

प्रधान व सेक्रेटरी सहित 4 पर सरकारी धन के गबन की FIR दर्ज
प्रधान व सेक्रेटरी सहित 4 पर सरकारी धन के गबन की FIR दर्ज


कोठीभार (महराजगंज): मामला ग्राम पंचायत परसिया का है। यहां के ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, तकनीकी सहायक और रोजगार सेवक के खिलाफ भ्रष्टाचार और सरकारी धन के दुरुपयोग के एक प्रकरण में जांच के बाद कोठीभार थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक वर्तमान प्रधान के खिलाफ गंवई राजनीति में पूर्व प्रधान ने शिकायत की। फिर क्या देखते ही देखते जांच कमेटी बनी और रिपोर्ट आयी। जांच में आरोप प्रमाणित हुए। 

आरोप है कि मनरेगा के तहत कराये गए कार्यों में भ्रष्टाचार किया गया है। अपर उपजिलाधिकारी सदर मदन मोहन वर्मा, अपर सांख्यिकी अधिकारी जैनेंद्र कुमार व जेई PWD सुग्रीव प्रसाद की टीम ने आरोप सच पाये।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जाँच टीम ने पाया कि ग्राम पंचायत में किये गए तीन कार्यों में मानकों के विपरीत भुगतान किया गया है। जाँच टीम ने बताया कि ग्राम पंचायत में पोखरी खुदाई के कार्य मे सिर्फ जीर्णोद्धार करने के बावजूद खुदाई कार्य के मद में 1 लाख 19 हजार 280 रुपये का भुगतान किया गया। इसी प्रकार आरसीसी सड़क के निर्माण में शिकायत के बाद कार्य आरंभ किये जाने की बात बतायी गयी जबकि नाला की सफाई के बिना भुगतान की बात सामने आयी। 

रिपोर्ट मिलने के बाद जिलाधिकारी ने एफआईआर का आदेश दिया है। जिसके बाद कोठीभार थाने में ग्राम प्रधान राजेश, ग्राम विकास अधिकारी प्रेम सागर पटेल, तकनीकी सहायक ईश्वर प्रसाद वर्मा और ग्राम रोजगार सेवक शकुंतला के विरुद्ध भ्रष्टाचार व सरकारी धन के दुरूपयोग के मामले में एफआईआर दर्ज की गयी है।










संबंधित समाचार