

दिल्ली मेट्रो आगामी समय में सभी कॉरिडोर पर एक नया कार्य करने जा रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली मेट्रो एक नया कार्य करने जा रही है। जिसके दिल्ली में दूरगामी परिणाम निकलेंगे। अभी तक मेट्रो यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती थी लेकिन मेट्रो अब एक जगह से दूसरी जगह तक सामान भी लेकर जाएगी।
जानकारी के अनुसार डीएमआरसी ने ब्लू डार्ट ने मिलकर कार्गो सर्विस शुरू करने के लिए समझौता किया है। इससे शहर में ट्रैफिक कम होगा, प्रदूषण भी कम होगा और सामान भी जल्दी पहुंचेगा। यह डील पर्यावरण के लिए भी अच्छी है। इसके अलावा कार्गो सर्विस के जरिए डीएमआरसी अतिरिक्त कमाई भी करेगा। यह काम कम भीड़-भाड़ वाले समय में होगा।
इसके लिए सभी कॉरिडोर की मेट्रो में एक कोच आरक्षित किया जा सकेगा। ताकि मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। मेट्रो में यह सेवा कब से शुरू होगी, इसकी घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने इस सुविधा को शुरू करने के लिए लॉजिस्टिक सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ब्लू डार्ट के साथ करार किया है।
डीएमआरसी और ब्लू डार्ट के बीच यह समझौता एक बड़ा कदम है। इससे शहर में सामान की ढुलाई का तरीका ही बदल जाएगा। ब्लू डार्ट, जो भारत की एक बड़ी लॉजिस्टिक्स कंपनी है, अब मेट्रो के जरिए सामान भेज सकेगी। यह काम ऐसे समय में होगा जब मेट्रो में ज्यादा भीड़ नहीं होती।
दुनिया भर में मेट्रो सेवाएं अपनी अतिरिक्त क्षमता का इस्तेमाल करके पैसे कमाने के तरीके खोज रही हैं। साथ ही, वे पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दे रही हैं। मैड्रिड मेट्रो ने भी ऐसा ही एक प्रोजेक्ट शुरू किया है।
वहां भी मेट्रो के जरिए पार्सल भेजे जा रहे हैं। इससे सड़कों पर ट्रैफिक और प्रदूषण कम हुआ है। DMRC भी इस प्रोजेक्ट से सीख रहा है और मैड्रिड मेट्रो के साथ मिलकर काम कर रहा है।
बता दें कि यह सेवा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर पहले से ही उपलब्ध है और अब इसे अन्य सभी कॉरिडोर पर भी शुरू किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य यात्री किराये के अलावा माल ढुलाई से दिल्ली मेट्रो की आय बढ़ाना और सड़क पर माल ढोने वाले वाहनों का दबाव कम करना है।
दिल्ली एनसीआर में मेट्रो का नेटवर्क करीब 393 किलोमीटर लंबा है और इसमें 288 स्टेशन हैं। मेट्रो के जरिए कम समय में माल एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जा सकेगा। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर माल परिवहन की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है।