DME Inter College Sports Meet: डीएमई इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स मीट का भव्य आयोजन, 15 खेल श्रेणियों में 1800 से अधिक छात्रों ने लिया भाग

डीएन ब्यूरो

दिल्ली मेट्रोपोलिटन एजुकेशन (डीएमई) कॉलेज द्वारा इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स मीट ‘समग्र-24’ के दूसरे सत्र का शानदार आयोजन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स मीट का भव्य आयोजन
इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स मीट का भव्य आयोजन


नई दिल्ली: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से संबद्ध दिल्ली मेट्रोपोलिटन एजुकेशन (डीएमई) कॉलेज द्वारा इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स मीट ‘समग्र-24’ का शानदार आयोजन किया गया। ‘समग्र-24’ का यह दूसरा सत्र था। ‘समग्र-24’ में इस बार देश के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालों के लगभग 1800 छात्रों ने 15 से अधिक खेल श्रेणियों में हिस्सा लिया। 

डीएमई द्वारा 30 अप्रैल से 3 मई, 2024 तक आयोजित दूसरी इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स मीट का उद्घाटन प्रो. (डॉ) रवि कांत स्वामी, निदेशक, डीएमई ने किया। इस मौके पर उन्होंने समग्र की प्रेरणा और यात्रा को भी साझा किया।

इस खेल समारोह का आयोजन डीएमई कैंपस, नोएडा स्टेडियम और पूर्व विनोद नगर कॉम्प्लेक्स में किया गया। आयोजन डेकाथ्लॉन, साकेत द्वारा आंशिक रूप से प्रायोजित था।

समग्र’24 में देश भर से 90 कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से 1800 से अधिक छात्रों ने भागीदारी की। इन छात्रों ने 15 विभिन्न खेल श्रेणियों में हिस्सा लिया।

इस खेल समारोह में शतरंज, कबड्डी, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बॉक्स क्रिकेट, एथलेटिक्स, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो और कई अन्य खेल शामिल थे। 

समग्र 24 के समापन के मौके पर भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विजेता खिलाड़ियो को पुरस्कार, पदक और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  

समापन समारोह में डॉ. रिचा सूद, गाजियाबाद की पहली महिला एशियाई मेडलिस्ट, न्यायाधीश भंवर सिंह, निदेशक महानिदेशक, डीएमई, प्रो. (डॉ) रवि कांत स्वामी, निदेशक, डीएमई, पं मनीष पांडेय, गतिरंग एनजीओ के निदेशक  समेत कई मेहमान और गणमान्य लोग उपस्थिति रहे।










संबंधित समाचार