महराजगंज में जिला स्वच्छता पर डीएम की बैठक, डीपीआरओ को दिये ये निर्देश

महराजगंज के जिलाधिकारी अनुनय झा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छता समिति की बैठक की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 January 2025, 7:44 PM IST
google-preferred

महराजगंज: गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक की। इस दौरान उन्होंने आरआरसी के निर्माण, व्यक्तिगत शौचालय, स्वच्छ भारत मिशन फेज-11, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बिंदुवार किया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने डीपीआरओ को प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट स्थापना से पूर्व संबंधित ब्लॉक में निकलने वाले प्लास्टिक वेस्ट का सर्वे करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रमुख ग्रामीण बाजारों यथा कोल्हुई, ठूठीबारी, सिंदुरिया, भिटौली, श्यामदेउरवा आदि में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने बाजारों से यूजर चार्ज के संग्रहण हेतु भी कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया। 

जिलाधिकारी ने व्यक्तिगत शौचालय के लिए प्राप्त नवीन आवेदनों की प्रभावी जांच के उपरांत ही स्वीकृत करने का निर्देश है। उन्होंने निर्देशित किया कि आरआरसी का नियमित संचालन हो, इसको डीपीआरओ सुनिश्चित कराएं।

उन्होंने एक माह के भीतर शत-प्रतिशत ग्राम सचिवालयों जनसेवा केंद्रों को क्रियाशील करने का निर्देश दिया। स्वच्छ भारत मिशन के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु पेरीअर्बन गांवों का चयन मानक के अनुसार करने का निर्देश दिया।