Uttar Pradesh: ललितपुर के DM पर पत्नी ने लगाये गंभीर आरोप, अब केस में नया मोड़, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में ललितपुर के जिलाधिकारी की पत्नी द्वारा अपने पति कई गंभीर आरोप लगाये गये। उनका यह वीडियो तेजी से वायरल भी हुआ लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। पढिये. डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट

डीएम की पत्नी का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
डीएम की पत्नी का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में ललितपुर के जिलाधिकारी अन्‍नावि दिनेश कुमार पर उनकी पत्नी राजकुमारी ने उनका उत्पीड़ने करने समेत कई तरह के गंभीर आरोप लगाये। डीएम पर लगाये गये राजकुमारी के इन आरोपों का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो में डीएम की पत्नी रोते हुए उनके साथ मारपीट होने तक की बात कर रही है। लेकिन अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है।   

वायरल वीडियो में डीएम की पत्‍नी राजकुमारी रोते हुए पति और ससुराल के लोगों पर उत्‍पीड़न का आरोप लगाते हुए मदद की गुहार लगा रही थीं। वीडियो में वह यह भी कह रहीं है कि उनसे दहेज की मांग हो रही है। पति और उनकी मां दूसरी शादी करना चाहती हैं, इसलिए उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। इस वीडियो में डीएम की पत्नी को बेहद तनावपूर्ण स्थिति में देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: भ्रष्ट कोटेदारों पर गिरी डीएम की गाज, 7 की दुकान निरस्त, 2 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मचा हड़कंप

दूसरे वीडियो में साथ-साथ नजर आये पति-पत्नी

रविवार को वायरल हुए राजकुमारी के इस वीडियो समेत पूरे मामले में शाम-शाम होते-होते नया मोड़ आ गया। देर शाम डीएम की पत्नी राजकुमारी का एक नया वीडियो सामने आ गया। अब सोमवाल सुबह से डीएम की पत्‍नी का यह वीडियो वायरल हो रहा है।

इस नये और दूसरे वीडियो में राजकुमारी अपने पति और ललतिपुर के अन्‍नावि दिनेश कुमार के साथ बैठकर सभी आरोपों पर सफाई दे रही हैं। अब राजकुमारी का कहना है कि इससे पहले उन्‍होंने गुस्‍से में गलत बयान दे दिया था। यह उनका पर्सनल मैटर है। 
वीडियो वायरल होने के मामले में राजकुमारी कहतीं है कि वीडियो कैसे वायरल हुआ, इस बारे में उन्‍हें जानकारी नहीं है। 

यह भी पढ़ें | Maharajganj: गौनारिया बाबु से शिकारपुर रोड का डीएम ने किया निरीक्षण, धांधली को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग पर जताई कड़ी नाराजगी, सात दिन के अंदर मांगी रिपोर्ट

इस पूरे मामले में ललितपुर के डीएम अन्नावि दिनेश कुमार का बयान भी सामने आया है। डीएम का कहना है कि उनकी पत्नी राजकुमारी की तबीयत दो दिन से ठीक नहीं थी। उन्हें घबराहट हो रही थी। तकलीफ बढ़ने पर उन्होंने मुझे बताया तो चिकित्सक को दिखाया गया। वह तनाव में हैं, उनका इलाज चल रहा है। 
 










संबंधित समाचार