बोर्ड परीक्षा केंद्रों का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, जानी हकीकत

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले के 98 परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी, डीएम ने किया दो परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...



महराजगंज: जिले में कल बोर्ड की परीक्षा सुरु होने वाली है। इसको लेकर जिला प्रशासन का मैराथन दौड़ चालू है। जिले में कुल 98 परीक्षा केंद्र बने हुए है।  वहाँ का आज जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार ने निरीक्षण किया। जिले के केंद्रों में व्यवस्था चाक चौबंद देखने के लिए आज जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार ने डीआईओएस अशोक सिंह के साथ नगर के दो विद्यालय दोनों जीएसवीएस इण्टर कालेजो का औचक निरीक्षण किया। वहा लगे कैमरे, वायस रिकार्डर, सुरक्षा व्यवस्था, क्लास रूम की सफाई समेत सभी चीजों का जांच किये। 

27 प्रशासनिक अधिकारियो के जिम्मे रहेगा जिले का सम्वेदनशील केंद्र। जिले के संवेदनशील बोर्ड परीक्षा केंद्रों के निगहबानी के लिए 27 प्रसाशनिक अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमे 5 जोनल मजिस्ट्रेट,15 सेक्टर मजिस्ट्रेट,3 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, और 4 सचल दल की टीमें नगरानी के लिए रखी गई है। इंटर में 41471 तो हाईस्कूल में 32387 बच्चे इस वर्ष देंगे परीक्षा। बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष पिछले वर्ष से कम बच्चे परीक्षा में सम्मिलित होंगे। 










संबंधित समाचार