महराजगंज: खाली ग्राम पंचायत कलस्टरो के आवंटन से पहले सेक्रेटरीयों को DM के सवालों का करना पड़ा सामना, छूटे पसीने, जानिए कितने हुए पास
जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा सोमवार को रिक्त ग्राम पंचायत क्लस्टरों में ग्राम सचिवों की नियुक्ति हेतु 05 ब्लॉक के सचिवों का साक्षात्कार लिया गया। पढें डाइनामाइट की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा सोमवार को रिक्त ग्राम पंचायत क्लस्टरों में ग्राम सचिवों की नियुक्ति हेतु 05 ब्लॉक के सचिवों का साक्षात्कार लिया गया इस दौरान सचिवो के माथे पर पसीना साफ झलक रहा था।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी द्वारा अधिकतम 01 क्लस्टर के प्रभारी सचिवों को क्लस्टर आवंटन के निर्देश के क्रम में 05 ब्लाकों बृजमनगंज प्रमोद कुमार सोनी,परतावल आशीष सिंह, फरेंदा आशुतोष आर्या सिसवा रीना रॉय और निचलौल ब्लॉक से दीप्ति जायसवाल कुल 31 सचिवों को बुलाया गया था, जिनके पास अधिकतम 01 क्लस्टर की जिम्मेदारी थी जिलाधिकारी द्वारा सचिवों से ग्रामीण विकास और निर्माण से संबंधित प्रश्न पूछे गए।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सचिवों को ग्राम पंचायत क्लस्टर का आवंटन योग्यता और नियमानुसार आवंटित किया जाए।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज के जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय को मिली पाप की सजा, हुए सस्पेंड
साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि एक सचिव को 01 ही क्लस्टर का आवंटन किया जाए, ताकि कार्य सुचारू ढंग से संपादित हों और ग्राम पंचायत सचिवों पर कार्य का अनावश्यक दबाव न रहे।
उन्होंने सभी सचिवों को निर्देशित किया कि सचिव सुनिश्चित करें कि ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुसार और ससमय पूर्ण हों।
यह भी पढ़ें |
सीएम योगी ने की महराजगंज डीएम से बात, बाढ़ की स्थिति का लिया जायजा
निर्माण कार्यों में अनियमितता मिलने पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। साक्षात्कार के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा और एडीपीआरओ नित्यानंद उपस्थित रहे।