महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा, DM-SP का निरीक्षण, जानिए पूरा मामला

समाधान दिवस के मौके पर डीएम और एसपीअचानक नेपाल बार्डर के सोनौली में पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जानिए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Updated : 20 January 2024, 7:33 PM IST
google-preferred

सोनौली (महराजगंज): अयोध्या में जनवरी को राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाए रखने के लिए थाना स्थानीय पुलिस व एसएसबी की टीम के साथ पैदल गस्त कर  संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों व अन्य यात्री परिवहन आदि की सघन चेकिंग करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार 22 जनवरी श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं गणतंत्र दिवस को लेकर डीएम अनुनय झा एसपी सोमेंद्र मीणा एवं एसएसबी 22 वी सहायक सेनानायक भोग राजू ने भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर का औचक निरीक्षण करते हुए फुट मार्च किया।

सोनौली सीमा पर पहुंच कर  जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सोनौली क्षेत्रातंर्गत इंडो-नेपाल बॉर्डर प्रवेश द्वार सीमा, नगर पंचायत कस्बा सोनौली में भ्रमण कर सीमा सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे चेक किए।

इस दौरान उन्होंने बताया की 22 जनवरी श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्तर प्रदेश दिवस और 26 जनवरी को लेकर शासन के निर्देश पर भारत नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी के निर्देश दिए है।

Published : 
  • 20 January 2024, 7:33 PM IST

Related News

No related posts found.