दीपावली की परंपराओं को अमेरिका के ताने-बाने में बुना है: बाइडन

राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि दक्षिण एशियाई अमेरिकियों ने अमेरिका के विकास में अहम भूमिका निभाई है और दीपावली से जुड़ी परंपराओं को देश के ताने-बाने से जोड़ा है। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 November 2023, 11:35 AM IST
google-preferred

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि दक्षिण एशियाई अमेरिकियों ने अमेरिका के विकास में अहम भूमिका निभाई है और दीपावली से जुड़ी परंपराओं को देश के ताने-बाने से जोड़ा है।

बाइडन ने एक संदेश में कहा, ‘‘अमेरिका और दुनिया भर में उत्सव मना रहे हिंदू, जैन, सिख और बौद्ध धर्म के एक अरब से अधिक लोगों को हम दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दक्षिण एशियाई अमेरिकियों की पिछली कई पीढ़ियों ने दीपावली की उन परंपराओं को हमारे देश के ताने-बाने में बुना है - जो अज्ञानता, नफरत और विभाजन के अंधेरे के बजाय ज्ञान, प्रेम और एकता की रोशनी तलाशने के संदेश का प्रतीक हैं।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने 12 नवंबर को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखे संदेश में कहा, ‘‘यह एक संदेश है जिसने हमारे देश को पिछले कुछ कठिन वर्षों के दौरान मजबूत होकर उभरने में मदद की है और यह अब पहले से कहीं अधिक मायने रखता है। मैं कामना करता हूं कि इस दीपावली पर हम अपनी साझा रोशनी की ताकत को लेकर चिंतन करें...।’’

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी सोमवार को एक संदेश जारी कर अमेरिका और दुनिया भर में दीपावली मनाने वाले हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन समुदायों को इस त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

Published : 
  • 14 November 2023, 11:35 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement