Diwali 2021: दिवाली पर लक्ष्मी पूजा में जरूर शामिल करें ये चीजें, बनी रहेगी सुख समृद्धि

डीएन ब्यूरो

हिंदू कैलेंडर के अनुसार कार्तिक मास की अमावस्या के दिन दिवाली का ​त्योहार मनाया जाता है। इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है। जानिए लक्ष्मी पूजा के समय किन चीजों को जरूर शामिल करना चाहिए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की खबर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्लीः दिवाली या दीपावली हिंदू धर्म में मनाया जाने वाला एक प्रमुख त्योहार है। दिवाली हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है। दिवाली पूजन प्रदोष काल में किया जाता है। दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की पूजा की जाती है जिससे घर में सुख और समृद्धि आती है। यहां जानिए दिवाली पूजा विधि विस्तार से।

पूजा में आपको, कुमुकम, अक्षत (चावल), पान, सुपारी, नारियल, लौंग, इलायची, धूप, कपूर, अगरबत्तियां, मिट्टी, दीपक, रूई, कलावा, शहद, दही, गंगाजल, गुड़, धनिया, फल, फूल, जौ, गेहूं, दूर्वा, चंदन, सिंदूर, पंचामृत, दूध, मेवे, खील, बताशे, जनेऊ, श्वेस वस्त्र, इत्र, चौकी, कलश, कमल गट्टे की माला, शंख, आसन, थाली. चांदी का सिक्का, चंदन, बैठने के लिए आसन, हवन कुंड, हवन सामग्री, आम के पत्ते और प्रसाद की जरूरत होगी।


पूजा मुहूर्त:
लक्ष्मी पूजा प्रदोष काल मुहूर्त – 06:09 PM से 08:04 PM
लक्ष्मी पूजा निशिता काल मुहूर्त – 11:39 PM से 12:31 AM, नवम्बर 05
अमावस्या तिथि प्रारम्भ – नवम्बर 04, 2021 को 06:03 AM बजे
अमावस्या तिथि समाप्त – नवम्बर 05, 2021 को 02:44 AM बजे

 










संबंधित समाचार